गंगापार, अक्टूबर 9 -- मेजा विधानसभा क्षेत्र के अमिलहवा स्थित स्वयंवर गेस्ट हाउस में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम कृष्ण सिंह पप्पू यादव द्वारा किया गया है। इस मौके पर मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, विशिष्ट अतिथि एमएलसी मानसिंह यादव और पूर्व सांसद रमेश चंद्र बिंद होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह करेंगे। कार्यक्रम में सपा यमुनापार जिला संगठन के पदाधिकारी, पूर्व व वर्तमान विधायक तथा विधानसभा प्रत्याशी भी शामिल होंगे। आयोजन में बिरहा गायिका रजनीगंधा बिहार और उपेंद्र लाल यादव बनारस समाजवादी गीतों को अपने सुरों के माध्यम से पेश करेंगे। यह जानकारी अधिवक्ता शिव कैलाश यादव ने ...