अररिया, जनवरी 16 -- अररिया। एक संवाददाता भारत के वीर सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर अंडर-16 अररिया जिला के दिवंगत क्रिकेट खिलाड़ी अमन मिश्रा की स्मृति में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम एसएसबी के 56वीं बटालियन बथनाहा और प्रशांत क्रिकेट क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 23 जनवरी को आयोजित होगा। रक्तदान कार्यक्रम जोगबनी के मुख्य बाजार स्थित बालुरभाट प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वर्गीय अमन मिश्रा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना है। इसकी पुष्टि करते हुए एसएसबी 56वीं बटालियन के कमांडेंट शाश्वत कुमार ने आमजन से इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि रक्तदान मानव सेवा का सबसे बड़ा माध्यम है और इससे कई जिंदगियां बचा...