सासाराम, नवम्बर 6 -- डेहरी, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव प्रचार पूरी तरह अब डिजिटल हो गया है। फेसबुक और इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब तक उम्मीदवारों की मौजूदगी बढ़ रही है। इस बदलाव के केंद्र में आईटी प्रोफेशनल हैं। ये विशेषज्ञ डिजिटल रणनीति बनाकर प्रत्याशियों की छवि सुधारने, वीडियो संदेश तैयार करने और मतदाताओं की नब्ज परखने में जुटे हैं। डेटा विश्लेषण से लेकर लाइव प्रचार तक इनके हाथों में अब चुनाव की डिजिटल डोर है। इसकी बदौलत नेताओं की पहुंच गांवों और युवाओं तक तेजी से बढ़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...