मुजफ्फरपुर, जनवरी 23 -- मुजफ्फरपुर। ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन और ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई। आयोजन मोतीझील स्थित जिला कार्यालय में हुआ। एआईडीवाईओ के पूर्व राज्य अध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस का संपूर्ण जीवन देश की आजादी, सामाजिक न्याय और शोषण मुक्त समाज के निर्माण के लिए समर्पित रहा। एआईडीएसओ के राज्य अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि वर्तमान दौर में शिक्षा को पूरी तरह बाजार के हवाले किया जा रहा है। शिक्षिका ज्योति कुमारी ने कहा कि नेताजी का जीवन महिलाओं की गरिमा, साहस और समानता का भी प्रतीक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता रंजीत कुमार ने की। इस अवसर पर ललित कुमार झा, निशांत कुमार, रोशन कुमार, रोहित कुमार, अनिल राम, टुनट...