बुलंदशहर, जनवरी 29 -- खुर्जा जंक्शन रुक कर प्रयागराज जाने वाली सिक्किम महानंदा और नेताजी एक्सप्रेस के रद होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्री स्टेशन पर अन्य ट्रेनों के लिए प्रतीक्षा करते नजर आए। दिल्ली से चलकर प्रयागराज की ओर जाने वाली सिक्किम महानंदा और नेताजी एक्सप्रेस ट्रेन रद हो गई। जिसके बाद स्टेशन पर पहुंचे कुंभ जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि ट्रेन के रद होने की सूचना स्टेशन पर अनाउंसमेंट के जरिए दे दी गई। जिसके बाद यात्रियों ने अन्य ट्रेनों के जरिए यात्री पूरी करने का प्रयास किया। वहीं, कुछ यात्री बसों के जरिए अपने गंतव्य तक पहुंचे। यातायात निरीक्षक विशाल मीणा ने बताया कि ट्रेन पीछे से ही रद हुई है। ट्रेन के रद होने के संबंध में स्टेशन पर अनाउंसमेंट कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...