धनबाद, सितम्बर 23 -- धनबाद नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय धनबाद में शिक्षक व शिक्षकेतरकर्मियों की संविदा पर नियुक्ति के लिए 26 सितंबर को विभिन्न प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी। विज्ञापित पद के अधिकतम पांच गुणा अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। शैक्षिक, वर्ग कक्ष अवलोकन, शारीरिक शिक्षा दक्षता, कंप्यूटर दक्षता, शारीरिक दक्षता, पाक कला की जांच 26 सितंबर को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट प्लस टू जिला स्कूल धनबाद बाबूडीह में निर्धारित है। अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ फोटो समेत अन्य कागजात लेकर आना है। निर्धारित तिथि को अनुपस्थित रहने की स्थिति में कोई भी दावा मान्य नहीं होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...