अररिया, अक्टूबर 11 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। अररिया जिला महिला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्षा व ढोलबज्जा निवासी रौशन आरा का पटना में इलाज़ के दौरान निधन होने पर स्थानीय कांग्रेसी नेताओं में शोक व्याप्त है। उनके निधन से जिलेभर के कांग्रेसी नेताओं ने उनके घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी है। महिला कांग्रेसी नेता ने निधन की सूचना मिलते ही जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद साह,पूर्व जिला सचिव तस्सदुक खान, सेवा दल के साकिब राजा आदि नेताओं ने मरहूम रौशन आरा के निवास पर पहुंचकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। वहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शाद अहमद,करण कुमार पप्पू, इरशाद सिद्दिकी आदि ने भी शोक व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...