बिहारशरीफ, नवम्बर 4 -- नुक्कड़ पर चुनाव : सरमेरा अस्पताल नेताओं के जुमले से बचने की जरूरत, उन्हें सिर्फ अपने नफा-नुकसान से मतलब जनसेवा के लक्ष्य के साथ नेताओं को आना चाहिए राजनीति में कुर्सी के लिए नहीं, लोगों के लिए सोचने वाला ही अच्छा जनप्रतिनिधि बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सरमेरा अस्पताल मोड़ पर नुक्कड़ पर हो रही चुनावी चर्चा में लोगों ने राजनीति और जनप्रतिनिधियों की भूमिका पर बेबाकी से अपने विचार रखे। चर्चा का विषय था नेताओं के जुमले से बचने की जरूरत और राजनीति में जनसेवा का भाव। सुबह में नुक्कड़ पर चाय की प्याली के साथ लोगों ने इस चर्चा में कहा कि अब जनता बहुत समझदार हो गई है। जो नेता सिर्फ बोलने में माहिर हैं, काम में नहीं जनता इस बार उन्हें जवाब देने को तैयार है। लोगों का कहना था कि राजनीति को अगर सेवा का मंच नहीं बनाया गया, तो लोकतंत्र ...