लखीसराय, नवम्बर 4 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव के पहले चरण की तारीख नजदीक आते ही आज के मंगलवार का दिन बड़हिया के लिए राजनीतिक रूप से बेहद गहमागहमी भरा रहने वाला है। सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने के लिए पूरी ताकत झोंक चुके हैं। प्रत्याशी और कार्यकर्ता गांव-गांव, गली-गली जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर रहे हैं और उन्हें अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस क्रम में आज मंगलवार को जहां एनडीए प्रत्याशी एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के समर्थन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बड़हिया पहुंचने वाले हैं। उनकी जनसभा प्लस टू उच्च विद्यालय बड़हिया के खेल मैदान में दोपहर 1 बजे निर्धारित है। योगी आदित्यनाथ का आगमन हेलीकॉप्टर से नगर के सीमांत क्षेत्र स्थित डॉ कृष्णपाल सिंह क...