बक्सर, अगस्त 12 -- बक्सर जिले के रामदुलारी गंगा उच्च विद्यालय के परिसर में मंगलवार को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार बदलाव यात्रा के तहत जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र, राज्य और पूर्व की सरकारों पर जोरदार हमला बोला। उन्होने कहा कि आप लोगों ने अब तक के चुनावों में दूसरों का चेहरा देखकर वोट किया है। लेकिन, आपने अब तक अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट नहीं दिया। मैं पिछले तीन सालों से बिहार के गांव-गांव घूम रहा हूं। लोग कह रहे हैं कि 56 इंच सीना के लिए वोट दिए थे। लेकिन, उनके अपने बच्चों का सीना 15 इंच का हो गया है। शरीर पर सूती कपड़ा या पैरों में चप्पल नहीं है। इसीलिए आपको अपने बच्चों की चिंता करनी है, कोई नेता आपके बच्चों की चिंता नहीं करेगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए समझाया कि बिहार के लोगों को लालू जी से सीखना चाहिए कि बच्चों ...