नई दिल्ली, जुलाई 27 -- नेतरहाट आवासीय विद्यालय में नामांकन का नियम बदल दिया गया है। छठी क्लास में नामांकन के लिए छात्रों को प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा देनी होगी। इसके बाद इंटरव्यू भी होगा, फिर नामांकन के लिए अंतिम रूप से छात्रों का चयन होगा। नेतरहाट आवासीय विद्यालय में छात्र स्कूल के माहौल से ढ़ल पाएंगे या नहीं, इसके लिए शारीरिक और मनोवैज्ञानिक जांच भी होगी। नेतरहाट विद्यालय समिति ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का पैटर्न बदला है। आवेदन के बाद सबसे पहले छात्रों को प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा देनी होगी। दोनों परीक्षाएं एक ही दिन दो पालियों में 12 अक्तूबर को होगी। पहली पाली में प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसमें 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न ओएमआर आधारित पूछे जाएंगे। इनमें मानसिक योग्यता, हिंदी, गणित, विज्ञान और सामाजिक...