लातेहार, नवम्बर 23 -- लातेहार, संवाददाता। नेतरहाट आवासीय विद्यालय की शिक्षण परंपरा को नई दिशा देने और उसके शैक्षणिक ढांचे को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से रविवार को रांची विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन, मोरहाबादी परिसर मे विचार गोष्ठी आयोजित की गई। यह कार्यक्रम नेतरहाट विद्यालय समिति के तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता कार्यकारिणी समिति के सभापति संतोष उरांव ने की। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के संस्थापक सदस्य, पूर्व सभापति, पूर्व प्राचार्य, देश-विदेश में कार्यरत पूर्व छात्र तथा कई प्रतिष्ठित शिक्षाविद बड़ी संख्या में शामिल हुए। गौरतलब है कि 4 नवंबर 2025 को सभापति संतोष उरांव ने विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को नए आयाम देने हेतु सभी संबंधित सदस्यों व पूर्व छात्रों से सुझाव आमंत्रित किए थे। इसके बाद पूर्व ...