लातेहार, जनवरी 10 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। जिला उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर शनिवार को पर्यटन नगरी नेतरहाट में खाद्य सुरक्षा को लेकर विशेष जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ. मोइन अख्तर के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें नेतरहाट क्षेत्र के विभिन्न होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों की गहन जांच की गई। जांच के दौरान खाद्य प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई की स्थिति, कर्मचारियों की व्यक्तिगत स्वच्छता, रसोईघर की व्यवस्था, भोजन निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता, फूड लाइसेंस की वैधता समेत कई बिंदुओं की बारीकी से जांच की गई। अधिकांश प्रतिष्ठानों में फूड लाइसेंस पाया गया, जबकि कुछ होटलों को लाइसेंस नहीं होने के कारण होटल श्रेणी का लाइसेंस लेने हेतु नोटिस जारी किया गया। अभियान के क्रम में थाना मोड़ स्थित मील्स कैफे रेस्टोरेंट ...