लातेहार, अगस्त 21 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। पहाड़ी नगर नेतरहाट के मशहूर पलामू डाक बंगला में बुधवार की सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। पलामू डाक बंगले के बरामदे का फॉल्स सिलिंग अचानक बुधवार की सुबह भरभरा कर गिर गया। गनीमत यह रही कि सिलिंग किसी सैलानी के उपर नहीं गिरा। हालांकि पास में सैलानी वहां बैठे थे। सिलिंग उनसे महज कुछ ही इंच दूर गिरा। डाक बंगला के चार नंबर कमरे के एक सैलानी ने बताया कि सुबह वह उठ कर कमरे के बाहर बरामदा में बैठे थे। तभी अचानक बरामदा का फॉल्स सिलिंग भराभरा कर गिर गया। कुछ देर तक तो उन्हें समझ में नहीं आया कि क्या हुआ है। वे पास में ही बैठे थे। बता दें कि पिछले साल ही पलामू डाक बंगला का रिनोवेशन कराया गया है। परंतु एक साल में ही फॉल्स सिलिंग का गिर जाना कार्य की गुणवत्ता की पोल खोल रहा है। पलामू डाक- बंगला नेतरहाट की शान है। यह...