लातेहार, सितम्बर 3 -- लातेहार,प्रतिनिधि। जिला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नेतरहाट में तैनात सफाई कर्मी पिछले 18 महीनों से वेतन नहीं मिलने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, नेतरहाट के प्रमुख पर्यटन स्थलों की साफ-सफाई के लिए 26 सफाई कर्मियों को 1 नवंबर 2023 को जिला स्तर से बहाल किया गया था। शुरुआत में जिला व प्रखंड स्तर से मार्च 2024 तक वेतन का भुगतान किया गया, लेकिन उसके बाद से अब तक एक भी माह का वेतन जारी नहीं हुआ है। सफाई कर्मी सत्येंद्र उरांव, मार्शल बृजिया, प्रकाश बृजिया, ललिता देवी सहित अन्य कर्मियों ने बताया कि लगातार वेतन नहीं मिलने से परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है। कई कर्मियों ने कर्ज लेकर घर का खर्च चलाया है। उनका कहना है कि पर्यटन स्थल की साफ-सफाई लगातार की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद मेहनताना नहीं म...