लातेहार, सितम्बर 20 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। महुआडांड़ से बराही भाया सिरसी होते हुए नेतरहाट का शॉर्टकट रास्ता बदंरचुआं नामक स्थान में भारी बारिश से सड़क पूरी तरह से बह गई। जिससे करमखाड़, सिरसी और नेतरहाट जाने वाले लोगों को 50 किलोमीटर दूर घुमकर अपने गंतव्य तक जाना पड़ रहा है। वहीं नेतरहाट थाना अंतर्गत ग्राम बराही,लुरगुमी करकट सहित दजनों गांव के लोग जो पहले शॉर्टकट 12 से 15 किलोमीटर दूरी तय कर नेतरहाट जाते थे । अब वे महुआडांड़ से होकर नेतरहाट जाने को विवश है। कमरखाड़ और सिरसी स्कूल जाने वाले शिक्षक को भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वन क्षेत्र अंतर्गत सड़क पड़ने के कारण पंचायत व अन्य फंड से इसे बनाया भी नहीं जा सकता है। इसे लेकर ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराई जाये ताकि ग्रामीणों को परेशानी न ह...