बेगुसराय, सितम्बर 13 -- बीहट, निज संवाददाता। नेतरहाट ओल्ड ब्वॉयज एसोसिएशन की ओर से ग्लोबल सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत शनिवार को बीहट मध्य विद्यालय को सैनिटरी डिस्पेंसरी तथा इन्सीरेटर मशीन प्रदान की गई। डा. निशांत रंजन ने विद्यालय को माहवारी स्वच्छता कार्यक्रम संगिनी के तहत विद्यालय को मिले सैनिटरी डिस्पेंसरी तथा इन्सीरेटर मशीन का लोकार्पण करते हुए कहा कि स्वच्छता और शिक्षा एक दूसरे से जुड़ी हुई है। नोबा जीएसआर की पहल की सराहना करते हुए डा. रंजन ने कहा कि इस तरह की पहल से छात्राओं की सेहत में सुधार आने के साथ साथ आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। नोबा (नेतरहाट ओल्ड ब्वॉयज एसोसिएशन) बेगूसराय के सचिव राधेश्याम सिंह ने डेमोंस्ट्रेशन के जरिये मशीन संचालन से अवगत कराया। बताया कि नोबा जीएसआर के संस्थापक विकास रंजन के प्रयास से बीहट मध्य विद्यालय में सैनिटरी...