लातेहार, अक्टूबर 4 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। नेतरहाट आवासीय विद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्राचार्य संतोष कुमार के नेतृत्व में विद्यालय परिवार ने गांधी-शास्त्री की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मध्यान्ह में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। विद्यालय संगीत मंडली ने बापू के प्रिय भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अंतर्राष्ट्रीय लोकनृत्य उत्सव-2025 के तहत कजाकिस्तान से आए दल की प्रस्तुति रही। कलाकारों ने पारंपरिक तूमार नृत्य प्रस्तुत किया, जिसमें महिला कलाकारों ने लयबद्ध गति और भावभंगिमाओं के माध्यम से संस्कृति और नारीत्व की शुद्धता को अभिव्यक्त किया। इस अवसर पर झारखंड आर्ट एवं संस्क...