नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- गाजा में जारी संघर्ष को समाप्त करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार अपने प्रस्ताव दे रहे हैं। रविवार को उन्होंने बताया कि इस युद्ध को समाप्त करने के लिए उन्होंने जो प्रस्ताव दिया था उसको बहुत बेहतर प्रतिक्रिया मिली है और उन्हें उम्मीद है कि सोमवार को होने वाली मीटिंग में इजरायली पीएम नेतन्याहू इसका समर्थन करेंगे। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और राष्ट्रपति ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर, जो कि उनके पहले कार्यकाल में उनके मध्य-पूर्व के दूत थे। यह दोनों न्यूयॉर्क में नेतन्याहू के साथ हैं और सोमवार को होने वाली मीटिंग के पहले उनके साथ प्रस्ताव को लेकर जानकारी साझा कर रहे हैं। इस मामले पर रॉयटर्स से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, "हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। क्यो...