नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने वाइट हाउस पहुंचे इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की बातचीत जारी है। इसी बीच खबर है कि नेतन्याहू ने कतर के समकक्ष मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जासिम अल थानी से दोहा में बमबारी के लिए कथित तौर पर माफी मांगी है। इजरायल ने हमास के नेताओं को निशाना बनाने के लिए दोहा में हमले किए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नेतन्याहू ने वाइट हाउस में ही कई मिनटों तक अल थानी से फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने दोहा में हुए 9 सितंबर के हमले को लेकर माफी भी मांगी। हमले में कतर के ही एक सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई थी। खास बात है कि यह बातचीत ऐसे समय पर हो रही है, जब गाजा में शांति को लेकर दोनों ट्रंप और नेतन्याहू मुलाकात कर रहे हैं। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि युद्ध रोकने के लिहाज से ब...