नई दिल्ली, फरवरी 3 -- इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहुप्रतीक्षित मुलाकात के लिए अमेरिका रवाना हो गए हैं। नेतन्याहू के कार्यालय ने रविवार को बताया है कि हमास के साथ हुए इस युद्धविराम समझौते के अगले चरण पर सोमवार को बातचीत हो सकती है। वहीं यह उम्मीद जताई जा रही है कि राष्ट्रपति ट्रंप मंगलवार को वाइट हाउस में नेतन्याहू की मेजबानी करेंगे। यह मुलाकात इसीलिए भी खास है क्योंकि 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद यह किसी विदेशी नेता के साथ ट्रंप की पहली बैठक होगी। गौरतलब है कि पिछले महीने हमास और इजरायल के बीच सीजफायर करवाने का श्रेय ट्रंप ने ही लिया है जिसके बाद पूरी दुनिया की निगाहें इस मुलाकात पर टिकी हैं। नेतान्याहू के दौरे पर बातचीत करते हुए ट्रंप ने बताया, "नेतन्याहू मंगलवार को आ...