बांदा, जुलाई 14 -- फोटो-6 कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम और अन्य अफसर बांदा। संवाददाता। डीएम जे.रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से सम्बन्धित कार्यों तथा कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ निर्माणकार्यों की समीक्षा की। नेडा, उद्यान, ऊर्जा, कृषि में ए श्रेणी प्राप्त होने पर अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकासकार्यों को तेज गति से कराकर इसी प्रकार से जनपद की रैकिंग में सुधार लायें। निर्माणकार्यों में समयबद्धता एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को दिये। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य को तेजी के साथ मैनपावर को बढाकर पूर्ण करायें। कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्माणकार्यों के लिए निर्...