नई दिल्ली, जनवरी 27 -- मुंबई इंडियंस की नेट सिवर-ब्रंट ने विमेंस प्रीमियर लीग यानी WPL के इतिहास में शतक जड़ने वाली पहली बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने 2026 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ नाबाद 100 रनों की पारी खेलकर इस लीग में शतकों के सूखे को समाप्त किया। इस शतक के साथ ब्रंट डब्ल्यूपीएल के इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। अब डब्ल्यूपीएल का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर नेट सिवर-ब्रंट के नाम है, जो उन्होंने वडोदरा में 100 रनों की पारी खेली थी। लिस्ट में दूसरे स्थान पर यूपी वॉरियर्स की जॉर्जिया वोल हैं। इन्होंने साल 2025 में लखनऊ के मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ नाबाद 99 रन की पारी खेली थी। मौजूदा समय में गुजरात की टीम का हिस्सा शोफी डिवाइन इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने WPL क...