नई दिल्ली, अगस्त 9 -- इंग्लैंड की कप्तान नेट साइवर-ब्रंट ने द हंड्रेड में 1,000 रन पूरे करने वाली पहली बैटर बनकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने मात्र 30 मैचों में 1,031 रन बनाकर यह कारनामा किया। ट्रेंट रॉकेट्स के लिए खेलते हुए, उनका औसत 49.09 का है, जो उनकी निरंतरता और बल्ले से दबदबे को दर्शाता है। साइवर-ब्रंट ने यह उपलब्धि शुक्रवार, 8 अगस्त को बर्मिंघम के एजबेस्टन में बर्मिंघम फीनिक्स के खिलाफ रॉकेट्स के मैच के दौरान हासिल की। यह भी पढ़ें- सचिन vs रूट; 158 टेस्ट मैचों के बाद कौन किससे आगे? हैरान कर देंगे आंकड़े नेट साइवर-ब्रंट सिर्फ वुमेंस टूर्नामेंट में ही नहीं, बल्कि मेंस टूर्नामेंट को मिलाकर भी ऐसा कारनामा करने वाली पहली बैटर बनी है। वुमेंस क्रिकेटर में उनके अलावा डैनी वायट और लॉरा वोल्वार्ड्ट जैसी बैटर क्रमश: 939 और 871 रन बनाकर उनके पी...