कानपुर, अक्टूबर 11 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। ग्रीन पार्क में शनिवार को हुए नेट सत्र में यूपी टीम के खिलाड़ी मुख्य कोच अरविंद कपूर और सहायक कोच मो. आमिर की देखरेख में अभ्यास करते दिखे। टीम के मुख्य स्पिनर विप्रराज निगम, शिवम शर्मा, प्रशांतवीर के साथ कप्तान करन शर्मा और रिंकू सिंह ने बल्लेबाजी का अभ्यास किया। मुख्य कोच अरविंद कपूर ने अभ्यास मैच के बाद हुए नेट सत्र में खिलाड़ियों को हाई और स्लिप कैच का अभ्यास कराया। रनिंग थ्रो करने में रिंकू सिंह, प्रियम गर्ग, कप्तान करन शर्मा, शिवम मावी, कुनाल त्यागी ने कड़ा अभ्यास किया। मुख्य कोच ने कहा कि हमारे पास विप्रराज, शिवम, प्रशांतवीर की स्पिन तिकड़ी के साथ शिवम मावी, कुनाल त्यागी, वैभव, आकिब खान और विजय जैसे तेज गेंदबाज हैं, जो लगातार सटीक लेंथ पर गेंदबाजी का हुनर जानते हैं। उप्र की घोषित टीम म...