नई दिल्ली, मई 20 -- साड़ी में सबसे जरूरी उसका ब्लाउज पीस होता है। क्योंकि कहीं ना कहीं साड़ी का लुक काफी हद तक उसके ब्लाउज पर ही डिपेंड होता है। कई बार साड़ियां तो यूं ही नई की नई रखी होती हैं लेकिन उनका ब्लाउज इतना आउट डेटेड हो जाता है कि फिर पहनने का मन ही नहीं करता। लेकिन थोड़ी सी क्रिएटिविटी के साथ आप अपने सभी ब्लाउज पीस को और भी फैंसी बना सकती हैं। इसके लिए बस आपको मैचिंग नेट फैब्रिक लेना है और अपने ब्लाउज पीस में अटैच करना है। आजकल वैसे भी नेट वाले ब्लाउज काफी ट्रेंड में हैं। तो चलिए फिर कुछ क्रिएटिव हैक्स देखते हैं, जो आपके ब्लाउज को बना देंगे एकदम ट्रेंडी और मॉडर्न।शियर नेट फैब्रिक से बनवाएं स्टेटमेंट स्लीव्स अपने सिंपल से ब्लाउज पीस को ट्रेंडी और मॉडर्न टच देने के लिए आप नेट फैब्रिक की स्लीव्स स्टिच करा सकती हैं। स्लीव्स को थोड़ा...