मुजफ्फरपुर, नवम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। नेट बैंकिंग का तरीका बताने के बहाने साइबर शातिरों ने बीबीगंज निवासी नरेश कुमार श्रीवास्तव के खाते से 22 हजार रुपये उड़ा लिए। इसको लेकर नरेश श्रीवास्तव ने गुरुवार को सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को बताया है कि उसे राहुल नामक युवक ने कॉल कर एक एप डाउनलोड कराया। इसके बाद उसे संचालित करने का तरीका बताने के बहाने उसके खाते से रुपये उड़ा लिए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...