मोतिहारी, अगस्त 19 -- मोतिहारी,नगर संवाददाता। सदर अस्पताल में नेट की समस्या सोमवार को पूरे दिन बनी रही। अधिकांश समय नेट फेल रहा। कभी आ रहा था तो कभी स्लो चल रहा था। जिसके कारण मरीज को डॉक्टर से दिखाने के लिए रजिस्ट्रेशन से लेकर आभा से रिपोर्ट लेने में काफी परेशानी हुई। पांच सौ से अधिक मरीज धूप में लाइन में लगे थे। तेज धूप बर्दाश्त नहीं होने पर बगैर डॉक्टर से दिखाए लौट गए। यहां की व्यवस्था को देखने और मरीज की बात सुनने के लिए कोई अधिकारी भी नहीं थे। जिसके कारण आज दिन भर मरीज परेशान रहे। बताते हैं कि सोमवार को सबसे अधिक मरीज इलाज के लिए आते हैं। हजार से अधिक मरीज की संख्या होती है। दूर दूर से मरीज आते हैं। मगर सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था का शिकार हो रहे हैं। ऐसा नहीं है कि नेट की समस्या आज हुई है। यह लगातार हो रही है। बावजूद दूसरी व्यवस्था ...