भभुआ, जून 13 -- कोई 16 तो कोई 40 किमी. दूर से अधौरा के बैंक में पैसा निकालने आते हैं उपभोक्ता, पैसा नहीं मिलने पर लौट जाते हैं घर बैंक के भरोसा खाद-बीज व अन्य सामग्री खरीदने आए लोग होते हैं निराश जिनके घर में लड़की की शादी होनी होती है, उन्हें होती है ज्यादा परेशानी 30 हजार के आसपास हैं पीएनबी के उपभोक्ता (पड़ताल/पेज चार की लीड खबर) अधौरा, एक संवाददाता। जब प्रखंड क्षेत्र में नेटवर्क नहीं रहता है, तब पंजाब नेशनल बैंक व दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की अधौरा शाखा का लिंक फेल हो जाता है। ऐसे में बैंकों से लेनदेन प्रभावित होता है, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी होती है। अभी 6, 9, 10 व 11 जून को लिंक फेल हुआ था। तब उपभोक्ता बैंक से लेनदेन करने से वंचित हो गए थे। कोई 16 किमी. तो कोई 40 किमी. की दूरी तय कर अधौरा के बैंक में पैसा निकालने आए थे। इन्हें वाप...