भभुआ, जून 12 -- ऑफलाइन राशन वितरण करने के बाद ऑनलाइन करने के लिए 15-40 किमी. की दूरी तय करते हैं जन वितरण प्रणाली के डीलर समय पर अनाज नहीं मिलने के कारण वनवासियों को होती है दिक्कत ऑफलाइन राशन वितरण के कारण गड़बड़ी की बनी रहती है आशंका 11 हजार 300 उपभोक्ता हैं अधौरा प्रखंड में 05 सौ 31.25 क्विंटल गेहूं होता है आवंटित 21 सौ 26.56 क्विंटल चावल का है आवंटन 02 डीलर की शिकायत की चल रही है जांच (पड़ताल/पेज चार की लीड खबर) अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में नेट फेल रहने पर उपभोक्ताओं को डीलर के पास से राशन नहीं मिल पाता है। ऐसी समस्या कई-कई दिनों तक बनी रहती है, जिससे उपभोक्ताओं को समय पर राशन नहीं मिल पाता है। तब उन्हें बाजार से महंगे दाम पर राशन खरीदना पड़ता है। सबसे बड़ी बात यह है कि चट्टान लांघकर सात किमी. की दूरी तय कर बरडीहां से आनेवाले उप...