नई दिल्ली, मई 6 -- CCL Products (India) Share Price: मजबूत तिमाही नतीजों का असर कंपनियों के शेयर पर भी दिख रहा है। सीसीएल प्रोडक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड ने मार्च तिमाही के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है। अब निवेशकों में इस स्टॉक को खरीदने की होड़ सी दिख रही है। यही वजह है कि मंगलवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 16 प्रतिशत तक चढ़ गए। बता दें, सीसीएल प्रोडक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड ने डिविडेंड का ऐलान किया है। यह भी पढ़ें- 328 रुपये पर लिस्ट हुआ Ather Energy IPO, लिस्टिंग के बाद बिखरा शेयरकितना हुआ नेट प्रॉफिट जनवरी से मार्च 2025 के दौरान सीसीएल प्रोडक्ट्स इंडिया लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 102 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही कंपनी का नेट प्रॉफिट 63 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, दिसंबर क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट 65 करोड़ रुपये रहा था। जनवरी ...