संवाददाता, जून 13 -- यूपी के शामली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां कैराना क्षेत्र के भास्कर क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट नेट प्रेक्टिस के दौरान लेदर की गेंद सीने में लगने से आठवीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई। छात्र की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं, क्षेत्र में ये मामला सुर्खियों में है। मोहल्ला इस्लामनगर निवासी पूर्व प्रधान हाजी इलियास का पौत्र व मोहम्मद अकरम अंसारी का 13 वर्षीय बेटा अबुजर अंसारी नगर के भास्कर इंटर नेशनल स्कूल में कक्षा आठ का छात्र था। अबुजर भास्कर क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट नेट प्रैक्टिस करने जाता था। शुक्रवार को वह एकेडमी में बल्लेबाजी कर रहा था। तभी लेदर की गेंद उसके सीने में लग गई। जिससे वह बेहोश हो गया। एकेडमी से फोन आने पर परिजन मौके पर पहुंचे तथा अबुजर को कैराना में निजी डॉक्टर के पास ले गए। हालत ...