सिमडेगा, फरवरी 27 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। संत जेवियर्स कॉलेज सिमडेगा के सेमिनार हॉल में नेट परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले हिंदी विभाग के विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हिंदी विभाग की पूर्व छात्रा प्रिया डांग, प्रेरणा कुजूर, और वाणिज्य विभाग के दिव्य बंसल को प्राचार्य डॉक्टर फादर रोशन बा ने पुष्पगुच्छ और अंग वस्‍त्र देकर सम्मानित किया। तीनों विद्यार्थी नेट परीक्षा में क्रमशः जेआरएफ और पीएच.डी. एडमिशन के लिए योग्य हुए हैं। कार्यक्रम में आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ. जयंत कुमार कश्यप ने सभी विद्यार्थियों को नेट एग्जाम से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें बताई। प्राचार्य डॉ. फादर रोशन बा: ने कहा कि प्रतियोगिता की भावना एक दूसरे के अंदर होनी चाहिए। उन्‍होंने छात्राओं को शुभकामना देते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। मौके पर उप प्राच...