नई दिल्ली, जून 28 -- साड़ी पहनकर ग्लैमरस लुक चाहिए तो नेट की साड़ी बेस्ट दिखती है। खासतौर पर अगर आप एक्ट्रेसेज जैसे लुक की उम्मीद करती हैं। तो शियर फैब्रिक की साड़ी को पहनें। कॉकटेल पार्टी से लेकर स्पेशल इवेंट में बोल्ड लुक देने में नेट वाली साड़ी गॉर्जियस दिखती है। और, नेट की साड़ी को बोल्ड लुक देने के लिए ब्लाउज की डिजाइन भी गॉर्जियस होनी चाहिए। तो अगर आप नेट वाली साड़ी संग ब्लाउज स्टिच करवाना चाहती हैं तो ये 3 डिजाइन को जरूर देख लेंहाई नेक ब्लाउज नेट की साड़ी बिल्कुल शियर होती है। ऐसे में ब्लाउज की डिजाइन को अपने कंफर्ट के हिसाब से स्टिच करवाना चाहिए। अगर आप बोल्ड डिजाइन कम पसंद करती हैं तो करीना कपूर की तरह हाई नेक वाले इनफिनिटी ब्लाउज को स्टिच करवाएं। ये बड़े ही एलिगेंट और क्लास के साथ आपको गॉर्जियस दिखाने में मदद करेंगे।शार्ट स्लीव ...