चित्रकूट, नवम्बर 12 -- जिले में मुख्यालय कर्वी से लेकर प्रमुख कस्बों में सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है। यातायात पुलिस व विधायक निधि से लगे 131 कैमरे चालू हालत में है, लेकिन अक्सर नेटवर्क की समस्या से दिक्कतें भी आ रही है। धनुष चौराहे पर संचालित यातायात एवं सुरक्षा कमांड सेंटर से हर समय निगरानी भी की जा रही है। करीब डेढ़ साल पहले यातायात पुलिस ने मुख्यालय कर्वी से लेकर धर्मनगरी चित्रकूट तक निगरानी के लिए 44 कैमरे लगवाए थे। यह सभी कैमरे हाई फ्रीक्वैंसी के है। इनमें सीतापुर चार, रेलवे स्टेशन चार, धनुष चौराहा पांच, बस स्टैंड चार, गल्ला मंडी तिराहा पांच, चकरेही चौराहा चार, गुरु शंकर तिराहा तीन, पुरानी बाजार चार, खोह चार, पिपरावल पुल के पास चार कैमरे लगे हुए है। इसी तरह सदर विधायक अनिल प्रधान ने 24 लाख व मानिकपुर विधायक अविनाशचंद्...