बलरामपुर, जुलाई 31 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिले की नेटवर्क समस्या को लेकर श्रावस्ती लोकसभा सांसद ने दूरसंचार विभाग से समाधान समाधान कराने की मांग की है। दूर संचार सलाहकार समिति व्यापार क्षेत्र की बैठक शाहजहांपुर में आयोजित की गई, जिसमें सांसद प्रतिनिधि डॉ सुनील चौधरी शामिल हुए। बैठक में सांसद प्रतिनिधि ने जिले की नेटवर्क समस्या के समाधान को लेकर सुझाव दिए। साथ ही साथ जिले में नए टावर लगवाने के आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि नेटवर्क की समस्या का समाधान हो सके। सांसद प्रतिनिधि ने बैठक में जिले के ग्रामीण एवं पहाड़ी क्षेत्र सहित बॉर्डर क्षेत्र में नेटवर्क की सबसे बड़ी समस्या से अवगत कराते हुए तत्काल समाधान पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा एवं समुचित संचार व्यवस्था सुनिश्चित कराना हमारी प्राथमिकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...