संतकबीरनगर, नवम्बर 27 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल तहसील मुख्यालय के पास एक रेस्टोरेंट के बाहर बुधवार दोपहर अचानक माहौल तब गर्म हो गया जब कुछ महिलाएं तेज आवाज में आपस में बहस करने लगीं। आसपास मौजूद लोगों की भीड़ बढ़ने लगी तो किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची मेंहदावल पुलिस ने महिलाओं के बीच हो रहे विवाद को शांत कराने की कोशिश की और उन्हें थाने ले जाकर विस्तार से पूछताछ की। पुलिस की जांच में सामने आया बेलहर कला निवासी रंगीता समेत कई महिलाओं ने नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर एक निजी कंपनी में लगभग दस हजार रुपये का निवेश किया था। उन लोगों को बताया गया था कि कुछ महीनों में अच्छा मुनाफा मिलेगा। लेकिन अपेक्षित लाभ न मिलने पर महिलाओं ने निवेश कराने वाली महिला से पैसा वापस करने की मांग की। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासु...