फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 9 -- शमसाबाद, संवाददाता। नगर की सहकारी समिति पर नेटवर्क फेल होने से किसानों को खाद के लिए इंतजार करना पड़ा। आधा दर्जन से अधिक गांव के किसान खाद लेने पहुंचे थे। दोपहर में नेटवर्क आया तब जाकर किसानों को खाद दी गयी। ऐसे में किसानों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सुबह को ऊगरपुर, पहाड़पुर बैरागर, नैगवां, रोशनाबाद समेत आधा दर्जन से अधिक गांव के किसान नगर की समिति पर खाद लेने के लिए पहुंचे थे। सुबह से ही मशीन में नेटवर्क फेल थे।इसको लेकर किसानो ंको जानकारी दे दी गयी। ऐसे में किसान नेटवर्क आने का इंतजार करते रहे। दोपहर 1 बजे करीब नेटवर्क आए तो किसानों को खाद देने का काम शुरू किया गया। किसान सुरेंद्र्र,रामनाथ, राजकुमार, नितेश आदि ने बताया कि सुबह से खाद लेने आए थे। नेटवर्क के कारण लंबा इंतजार करना पड़ा। बुवाई का काम चल ...