देवरिया, नवम्बर 18 -- भटनी, हिन्दुस्तान संवाद। नेटवर्क बाधित होने के कारण हजारों उपभोक्ता पूरे दिन कॉलिंग और इंटरनेट सेवाओं से वंचित रहे। मोबाइल पर सिग्नल पूरी तरह गायब होने से लोग अपने परिजनों और जरूरी संपर्कों से जुड़ नहीं पा रहे थे। संचार व्यवस्था ठप होने का असर छात्रों, ऑनलाइन काम करने वालों और व्यापारियों पर सबसे अधिक देखा गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह से मोबाइल की फाइव जी सेवाएं बंद हो गई थीं । जिसके कारण न तो कॉल लग रही थी और न ही इंटरनेट चल रहा था। कई जरूरी काम रुक गए। बैंकिंग, ऑनलाइन फॉर्म, व्हाट्सएप, यूपीआई भुगतान जैसी सेवाएं बाधित हो गईं। बाजारों में भुगतान को लेकर दिक्कतें बढ़ गईं, जिससे दुकानदारों और ग्राहकों में नाराज़गी देखी गई। भटनी, जिगिना मिश्र, छपिया, नोनापार, भरहेचौरा, उसका, देवघाट, सकरापर सहित आसपास के कई गांव...