सासाराम, मई 2 -- रोहतास, एक संवाददाता। कैमूर पहाड़ी के ऊपर स्थित बुधुवा में बीएसएनएल का नेटवर्क गत 20 दिनों से बंद पड़ा है। इसके अलावे सोली व धनसा का भी टॉवर काम नहीं कर रहा है। जिस कारण पहाड़ पर बसे लोगों का नीचे से संपर्क टूट गया है। बुधवा निवासी भरत सिंह,रामसकल सिंह,महेंद्र सिंह,शिवनारायण उरांव,सकलदीप उरांव आदि ने बताया कि एक मात्र बीएसएनएल का नेटवर्क पहाड़ पर आता है, जो अक्सर बंद रहता है। जिस कारण कई-कई दिनों तक हम सभी बाहरी दुनिया से कटा महसूस करते हैं। नेटवर्क में आई गड़बड़ी को समय से विभाग द्वारा दुरूस्त नहीं किया जाता है। काफी ऊंचाई पर जाने पर कभी-कभी टॉवर मिलता है। वहीं विभागीय अधिकारियों के अनुसार, तकनीकी कारणों से कभी-कभी नेटवर्क चला जाता है। जिसे जल्द ही ठीक कर लिया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...