बगहा, नवम्बर 5 -- वाल्मीकि नगर।एक प्रतिनिधि। वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के पर्यटन नगरी वाल्मीकि नगर के जंगल कैंप और होटल वाल्मीकि विहार में पर्यटकों सहित अन्य विभागीय कार्यों के लिए लगाए गए नेटवर्क की सुविधा के लिए वाईफाई दिखावे की वस्तु बन कर रह गई है।बताते चलें कि ऊपरी शिविर क्षेत्र में नेटवर्क की परेशानियों को देखते हुए वन प्रशासन द्वारा पर्यटकों की नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए बी.एस.एन.एल का वाईफाई लगाया गया है।ताकि पर्यटकों को नेटवर्क के लिए परेशानी का सामना न उठाना परे।परन्तु उक्त सुविधा दिखावे और शोभा की वस्तु बन गई है।क्योंकि पिछले लगभग एक हफ्ते से कुछ टेक्निकल असुविधा के कारण वाईफाई बंद पड़ा है। वहां कार्यरत कर्मियों की माने तो इस तरह की परेशानियां हमेशा बनी रहती हैं।हफ्ते में एक या दो दिन वाईफाई काम करता है।फिर बंद हो ज...