बहराइच, फरवरी 8 -- बहराइच, संवाददाता। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कोर जोन में आबाद गांवों के ग्रामीणों के सब्र का बांध गुरुवार को टूट गया। आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि फाइव जी के जमाने में थ्री जी नेटवर्क भी गांवों में काम नहीं कर रहा है। इससे एक दूसरे से संपर्क नहीं हो रहा है। यहां तक सुख-दुख की जानकारी भी साझा नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि जल्द ही नेटवर्किंग व्यवस्था सुदृ़ढ़ नहीं हुई तो वे लोग लोकसभा चुनाव में मतदान से भी दूर रहेंगे। मोतीपुर तहसील के ग्राम पंचायत आम्बा के जनजाति बाहुल्य ग्राम सभा शिवनापुर, ग्राम सभा फकीरपुरी, रामपुरवा, व ग्राम सभा बर्दिया के रहने वाले थारू जनजाति के सैकड़ों ग्रामीण थारू जनजाति के जिलाध्यक्ष बेचन चौधरी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर सिटी...