कटिहार, मई 18 -- आजमनगर, एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खुरियाल पंचायत के वार्ड नंबर एक स्थित धूमनगर गांव में मोबाइल नेटवर्क टावर में आई खराबी से इलाके के लोग काफी आक्रोशित है। आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार विरोध में आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। गांव के रिजवान अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि नेटवर्क में समस्या को लेकर ग्रामीण काफी दिनों से परेशान है। कंपनी के आला अधिकारियों को वस्तु स्थिति की जानकारी से अवगत कराया जाने के बाद भी समस्या जस के तस है। कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रहे रिजवान अहमद ने बताया कि नेटवर्किंग की दयनीय स्थिति के कारण बच्चों का आनलाईन क्लासेस एवं आफिसियल वर्क ठीक से नही हो पा रहा है। सरकारी स्कूल के शिक्षकों को भी आनलाईन हाजिरी बनाने में काफी परेशानी हो रही है। मोबाईल से कालिंग के लिए अपने घर से निकलकर सड़क पर...