सिद्धार्थ, नवम्बर 27 -- बढ़नी। बढ़नी कस्बे में भारतीय मोबाइल कंपनियों के नेटवर्क की समस्या से लोगों को भारी दुश्वरियों का सामना करना पड़ रहा है। बात करने के लिए कई बार नंबर डायल करना पड़ता है। अगर काल लग भी गया तो एक दूसरे की बात नेटवर्क के झाम से समझ में नहीं आती। वहीं नेपाली सिम से कस्बे में आसानी से बात हो जाती है। कस्बे के राजकुमार अग्रहरि, यश, संजय मित्तल, गोलू शाहू, उमाशंकर गौंड़ आदि ने डीएम से नेटवर्क की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...