बदायूं, नवम्बर 3 -- ककोड़ाधाम, संवाददाता। मेला ककोड़ा गंगा की कटरी है। जहां मेला लग रहा है वहां से कई-कई किलोमीटर दूर तक आबादी नहीं है ऐसे स्थान पर मोबाइल नेटवर्क भी दिक्कत कर रहे हैं। अभी तो कुछ ठीक है लेकिन दो-चार दिन बाद कनेक्टविटी टूट जायेगी। इसको लेकर चिंतित हो गए हैं क्योंकि प्रशासन तो वायरलेस सिस्टम का काम करेगा और कनेक्टविटी बनाये रखेगा लेकिन लोगों का नेटवर्क फेल हो जायेगा। इसको लेकर लोगों ने मांग की है कि आस्थाई नेटवर्क सुविधा हर वर्ष की तरह की जाये। जनपद मुख्यालय बदायूं से मेला ककोड़ा करीब 50 किलो मीटर दूर है। वहीं जहां नटेवर्क सिस्टम लगा है वहां से मेला करोड़ा करीब 10 से 12 किलो मीटर दूर है। वर्तमान में मेला ककोड़ा में अभी तक तो नटवर्क आ रहे हैं कभी-कभी दिक्कत कर रहे हैं लेकिन दिनोंदिन श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है। मुख्य स्ना...