हाजीपुर, नवम्बर 12 -- जंदाहा । संवाद सूत्र प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में सरकार के अनुदानित मूल्य पर बीज वितरण को लेकर पिछले तीन दिनों से अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। मंगलवार को भी बीज लेने के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ बढ़ने से कार्यालय परिसर में अव्यवस्था की स्थिति बन गई। कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि फिलहाल प्रखंड के नगर पंचायत सहित 21 पंचायतों के लिए गेहूं, मसूर और मटर का बीज उपलब्ध कराया गया है। जंदाहा प्रखंड के लिए गेहूं 587 क्विंटल, मसूर 121 क्विंटल, मटर 44 क्विंटल बीज भेजा गया है। बीज वितरण के लिए किसानों को पहले आधार कार्ड के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होता है। इसके बाद आवेदन कृषि समन्वयक और संबंधित पदाधिकारियों के टेबल से होते हुए परमिट के रूप में स्वीकृत किया जाता है। इसके बाद किसानों को वितरक के पास कंप्यू...