देवघर, जून 14 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। शहर के बावनबीघा मोहल्ला अवस्थित संचालित नेटवर्किंग कंपनी राधा इंटरप्राइजेज के प्रबंधक बिहार के समस्तीपुर जिला अंतर्गत उजियारपुर थाना निवासी मोहम्मद नौशाद आलम की छेड़खानी मामले में गिरफ्तारी के बाद इंटरप्राइजेज से जुड़े हजारों युवक- युवतियां भूमिगत हो गए है। राधा इंटरप्राइजेज का बोर्ड भी हटा दिया गया है। कंपनी का कार्यालय पास के होटल में चल रहा था। वहां अक्सर दर्जनों लड़के चहलकदमी करते दिखते थे, लेकिन जब से पुलिस की कार्रवाई हुई है, तब से वहां भी गेट बंद पड़ा है। एक पुराने गोदामनुमा भवन में नेटवर्क कंपनी से जुड़े सैकड़ों लोगों का प्रशिक्षण और आवास की व्यवस्था की गई थी, वहां भी सन्नाटा है। मोहल्ले के युवक अजीत कोल का कहना है कि जब से नेटवर्क कंपनी के मैनेजर की गिरफ्तारी हुई है, तब से पूरा इलाका सुनसान हो ग...