देवरिया, जून 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। भारत सरकार द्वारा पोषण ट्रैकर एप पर जिला कार्यक्रम विभाग में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों द्वारा लाभार्थियों के अविभावकों का हर हाल में 30 जून तक ई-केवाईसी व फेस रिक्गनेशन का निर्देश दिया है। वहीं गांव में नेटवर्क और मोबाइल नंबर ने ईकेवाईसी व फेस रिक्गनेशन में पेंच लगाया है। उधर विभाग की चेतावनी को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां परेशान हैं। आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषाहार वितरण की नई प्रक्रिया के तहत जो नौनिहाल आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्री एजुकेशन ले रहे हैं उनके अभिभावकों का बकायदा आधार के जरिये फेस रिक्गनेशन कराया जा रहा है। यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद बाद ही नौनिहालों का पोषाहार मिलेगा। इसके लिए जिले में संचालित कुल 3243 आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यरत कुल लगभग 3200 सौ कार्यकत्रियों को अपने के...