काशीपुर, नवम्बर 20 -- काशीपुर। नेटबॉल स्टेट चैंपियनशिप के लिए जिले की टीम का चयन 23 अप्रैल को किया जाएगा। नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ ऊधमसिंह नगर के जनरल सेक्रेटरी अमित घिल्डियाल ने बताया कि 29-30 नवंबर को ब्लूमिंग बडस पब्लिक स्कूल ऋषिकेश में यह चैंपियनशिप होगी। इसमें जिली की बालक एवं बालिका वर्ग की टीम को प्रतिभाग करेगी। जिला स्तरीय टीम का चयन ट्रायल 23 नवंबर को द संस्कार स्कूल काशीपुर में सुबह 10 से लिया जाएगा। उन्होंने खिलाड़ियों से आधार कार्ड व दो फोटो के साथ चयन प्रक्रिया में भाग लेने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...