बेगुसराय, जुलाई 20 -- बीहट, निज संवाददाता। हरियाणा के पलवल में 28 से 31 अगस्त तक होने वाले चौथे फास्ट फाइव सीनियर राष्ट्रीय नेटबॉल तथा सीनियर मिक्स्ड राष्ट्रीय नेटबॉल चैम्पिनशिप के लिए बिहार टीम के गठन के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल रविवार को हुआ। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा नेटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के बैनर तले तथा बेगूसराय जिला नेटबॉल संघ की मेजबानी में हर्ल ग्राउंड में हुए ट्रायल में 22 जिलों के कुल 160 बालक-बालिका नेटबॉल खिलाड़ियों ने भाग लिया। राज्य टीम के गठन से पूर्व 24-24 बालक-बालिका नेटबॉल खिलाड़ियों का चयन प्रशिक्षण कैंप के लिए किया गया है। 11 अगस्त से 25 अगस्त तक चलने वाले प्रशिक्षण कैंप में बालक वर्ग के खिलाड़ियों को अनिरूद्ध कुमार तथा कुश कुमार त्रिपाठी तथा बालिका वर्ग के खिलाड़ियों को आरती शर्मा के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। चयन ...